रेवांचल टाइम्स नैनपुर - लगातार जिले में हो रही बारिश से जिले के छोटे बड़े नदी नाले उफान पर है वही नैनपुर नगर में थावर नदी भी अपने पूरे रोब पर नजर आ रही है लेकिन शनिवार दोपहर से थमी बारिश ने बाढ़ की वजह से फंसे लोगो को राहत की सांस दी है बीजेगाव डेम के गेट भी बंद हो गए है थावर नदी की बाढ़ की वजह से फसे लोगो मे चर्चाएं है की थमी बारिश ओर बन्द डेम के गेटो को देखकर रही लग रहा है कि शायद थावर नदी रात में राहत दे सकती है क्योंकि बारिश अभी फिलहाल रुकी हुई है ओर डेम के गेट बंद और नदी का पानी भी उतरते हुए नजर आ रहा है थावर नदी में चल रही बाढ़ की वजह से दो दिनों से आवागमन पूर्णतः बन्द हो चुका है और ओर वाहनों के पहिये थमने के साथ अन्य जिले के लोग भी ऐसी इस्थिति में फसे हुए है इस स्थिति में दिन में तो खाने पीने का इंतजाम हो जाता है पर रात्रि में लोकडॉउन कई वजह से परेशानी हो रही है लेकिन थावर नदी से लगे हुई दुकान साई डाबा के मालिक दिनेश एवं कन्हैया होटल के मालिक ने हमे बहुत मदद दी खासकर बाढ़ में फॅसे ट्रक चालकों को क्योकि सिवनी जाने के लिए दूसरा मार्ग भी बंद है इसीलिए दो दिनों से हमे इन लोगो ने हमारी बहुत मदद की क्योंकि बीमारी की वजह से कोई भी लॉज मालिक रूम देने को तैयार नही हो रहा है जो परेशानी का सबसे बड़ा कारण है लेकिन अभी दोपहर से स्थिति कुछ सामान्य सी नजर आ रही है अब दो दिनों से बाढ़ में फॅसे लोगो का कहना है केवल अब केवल बाढ़ का पानी उतर जावे हम इसी का इंतजार ही कर रहे है
Saturday, August 29, 2020

Home
nainpur
Top
बंद हुए बीजेगाव डेम के गेट, रुकी बारिश बाढ़ में फंसे लोगों ने ली राहत की सांस ,काश खुल जाए थावर पुल
बंद हुए बीजेगाव डेम के गेट, रुकी बारिश बाढ़ में फंसे लोगों ने ली राहत की सांस ,काश खुल जाए थावर पुल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment