रेवांचल टाइम्स - नैनपुर 1 अगस्त 2020 शनिवार को दोपहर मैं जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत गोंझी के उपसरपंच सूरज जंघेला द्वारा मंडला जिला किरार समाज के अध्यक्ष विनय ठाकुर की नैनपुर थाने में की शिकायत गई ,,, विगत दिनों विनय ठाकुर का भाई संजय ठाकुर जो कि ग्राम पंचायत गोंझी में सचिव के पद पर पदस्थ है जिसकी कार्यप्रणाली को लेकर सूरज जंघेला एवं ग्राम गोंझी के ग्रामीणों के द्वारा जिला पंचायत सीईओ को शिकायत की उक्त शिकायत में जिला पंचायत सीईओ के द्वारा जांच कराई गई जिसमें सचिव संजय ठाकुर के ऊपर फर्जी मास्टर फर्जी बिल एवं मोबाइल खरीदी कर बिल भुगतान के अन्य मामलों में दोषी पाए गए जिस पर जिला पंचायत सीईओ श्री मति जाह्नवी हुड्डा ने सचिव संजय ठाकुर को निलंबित कर दिया इस द्वेष भावना को लेकर उपसरपंच गोंझी सूरज जांघेला को चार-पांच दिन से विनय ठाकुर ग्राम अतरिया निवासी द्वारा सोशल मीडिया एवं फोन पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दे रहा था एवं किसी महिला से झूठे केस में फंसाने की धमकी देते आ रहा है। जिसकी शिकायत उपसरपंच सूरज जंघेला के द्वारा नैनपुर थाने में की गई। उपसरपंच सूरज जंघेला के द्वारा बताया गया कि किरार समाज का जिला अध्यक्ष विनय ठाकुर जो कि सचिव संजय ठाकुर का भाई है इसके द्वारा लगातार मुझे जान से मारने की धमकी के साथ गाली गलौज अपशब्द मैसेज व्हाट्सएप में किया जा रहा है मैं एक जनप्रतिनिधि हूं जिसने मेरी मान प्रतिष्ठा एवं छवि धूमिल हो रही है एवं में रोजाना गोंझी से नैनपुर आना-जाना करता हूं इसके द्वारा धमकी पर धमकी लगातार दी जा रही है जिससे कारण में और मेरा परिवार भय में है शनिवार को मेरे द्वारा पुलिस थाना नैनपुर में उक्त व्यक्ति की लिखित में शिकायत की गई है मेरा पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि मेरी शिकायत पर जल्द से जल्द कार्रवाई कर मुझे भयमुक्त कर विनय ठाकुर के ऊपर जाँच करते हुए उचित कारवाई की जाए।
वही किरार समाज के अध्यक्ष का कहना है कि में अभी चार पांच दिनों से जिले के बाहर कुछ काम से आया हूँ कौन ने मेरी शिकायत की मुझे कोई जानकारी नही मेरे द्वारा किसी को फ़ोन या व्हाट्सएप के माध्यम से न कोई बात हुई है ना किसी को धमकी दी है मेरे खिलाफ झूठी शिकायत हुई है शिकायत की जाँच होने दीजिए सब सामने आ जायेगा ।
विनय ठाकुर
जिलाअध्यक्ष किरार समाज
No comments:
Post a Comment