रेवांचल टाइम्स - मवई में सप्ताहिक बाजार शनिवार का दिन होने के कारण मवई नगर में अत्याधिक भीड़ हो गई जिस पर तहसीलदार मवई पुलिस थाना मवई ग्राम पंचायत मवई के द्वारा व्यापारियों को समझाईश दी गई एवं बिना मार्क्स लगाएं व्यापारियों के ऊपर चलानी कार्यवाही की गई जिस पर 35 दुकानदारों के ऊपर चलानी कार्यवाही की गई एवं दुकानदारों को बताया गया कि आप लोग मार्क्स लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही दुकान का संचालन करें वही नायब तहसीलदार द्वारा बताया गया पिछले 2 हफ्तों से सभी व्यापारियों को समझाएं दी जा रही है पर किसी के भी द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है जिस तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है लेकिन लोग उतने ही लापरवाह होते जा रहे हैं इस कारण आज पुलिस ग्राम पंचायत राजस्व विभाग तीनों मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए चलाने कार्रवाई की है एवं सभी दुकानदारों वाहन चालकों ऑटो चालकों को समझा दिया गया कि नियमों का पालन करते हुए अपना व्यवसाय करें इस कार्यवाही में ग्राम पंचायत के सचिव भदेदे टेकाम नायब तहसीलदार एस एस ठाकुर पटवारी पुलिस थाना मवई के उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद एवं पुलिस थाना स्टाफ मौजूद रहा।
रेवांचल टाइम्स से संदीप श्रीवास हरीश बिंझिया(मवई से मोतीनाला )
No comments:
Post a Comment