रेवांचल टाइम्स मंडला जबलपुर मंडला रोड़ पर नारायणगंज के पास बाबा देवरी में रोजाना जाम लग रहा है।इस विषय पर किसी नेता या किसी सरकारी अफसर की नजर नही पड़ रही क्या बात है इस से तो कंपनी के हौसले और बुलंद हो रहे है लगता है कि ये रोड़ का काम अभी दो या तीन साल में भी पूरा नही हो पायेगा ।रोज रोज जाम ओर राहगीरों को हो रही परेशानी क्या जिला प्रशासन को नही दिखती इन सब मुद्दों पर जिला प्रशासन और नेता क्यो मौन धारण किये है ।
Sunday, August 16, 2020

नेशनल हाईवे मंडला से जबलपुर मार्ग लगा जाम
रेवांचल टाइम्स मंडला जबलपुर मंडला रोड़ पर नारायणगंज के पास बाबा देवरी में रोजाना जाम लग रहा है।इस विषय पर किसी नेता या किसी सरकारी अफसर की नजर नही पड़ रही क्या बात है इस से तो कंपनी के हौसले और बुलंद हो रहे है लगता है कि ये रोड़ का काम अभी दो या तीन साल में भी पूरा नही हो पायेगा ।रोज रोज जाम ओर राहगीरों को हो रही परेशानी क्या जिला प्रशासन को नही दिखती इन सब मुद्दों पर जिला प्रशासन और नेता क्यो मौन धारण किये है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment