रेवांचल टाइम्स अंजनियां--जहाँ एक ओर कोरोना जैसी भयावह बीमारी पूरे देश मे अपने पंख पसारी हुई है वही इससे बचने के लिए शासन प्रशासन के द्वारा 11 लोगो का चालन कटा गया आमजनो को लगातार हिदायते जैसे सोशल डिस्टेंन्स बनाये रखने एवं चेहरे पर मास्क लगाने की हिदायत भी लगातार दी जा रही है
तहसीलदार निर्मल पटले चौकी प्रभारी दुर्गा प्रसाद नागपुरे ग्राम पंचायत अंजनिया सचिव प्रकाश तिवारी साथ मिल कार बिना मास्क लगाए धूमने वालो पर ताबातोड़ कार्यवाही की तथा लोगो को मास्क लगाने की हिदायत दी गाई
No comments:
Post a Comment