रेवांचल टाइम्स - चौरई जनपद की ग्राम पंचायत झिलमिली में हरा भरा गांव स्वच्छ भारत अभियान के तहत मोक्षधाम परिसर में फलदार आम जामुन आंवला के पौधो को नेहरू युवा संगठन छिंदवाड़ा के जिला युवा समन्वयक केके उरमालिया के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आसपास से आये विभिन्न मंडलों के युवाओ एवं अनुविभागीय अधिकारी सीपी पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेएस एवं जिला समन्वयक केके वर्मा लिया के द्वारा संयुक्त रूप से मोक्ष धाम परिसर में पौधरोपण किया गया। तत्पश्चात जनचेतना यूथ क्लब बांकानागनपुर गायत्री युवा मंडल झिरिया उड़ान युवा मंडल झिलमिली जलवा युवा मंडल बामनवाड़ा के युवाओं को एसडीएम द्वारा स्पोर्ट्स किट वितरित की गई। स्पोर्ट्स किट का परीक्षण करते हुए एसडीएम सीपी पटेल ने बैटिंग संभाली एवं युवाओं ने गेंदबाजी की अंत में सभी युवाओं को एसडीएम द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई कार्यक्रम के दौरान सचिव राजकुमार शर्मा,विनोद वर्मा सह सचिव प्रदीप पाठक ब्लॉक युवा समन्वयक या सोनी राहुल बानिया कृष्णा यादव एन कुमार चंद्रवंशी सचिन कहार उपस्थित रहे।
Tuesday, August 11, 2020

झिलमिली मोक्षधाम में किया गया पौधरोपण क्लबो को बांटी गई स्पोर्ट्स किट
रेवांचल टाइम्स - चौरई जनपद की ग्राम पंचायत झिलमिली में हरा भरा गांव स्वच्छ भारत अभियान के तहत मोक्षधाम परिसर में फलदार आम जामुन आंवला के पौधो को नेहरू युवा संगठन छिंदवाड़ा के जिला युवा समन्वयक केके उरमालिया के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आसपास से आये विभिन्न मंडलों के युवाओ एवं अनुविभागीय अधिकारी सीपी पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेएस एवं जिला समन्वयक केके वर्मा लिया के द्वारा संयुक्त रूप से मोक्ष धाम परिसर में पौधरोपण किया गया। तत्पश्चात जनचेतना यूथ क्लब बांकानागनपुर गायत्री युवा मंडल झिरिया उड़ान युवा मंडल झिलमिली जलवा युवा मंडल बामनवाड़ा के युवाओं को एसडीएम द्वारा स्पोर्ट्स किट वितरित की गई। स्पोर्ट्स किट का परीक्षण करते हुए एसडीएम सीपी पटेल ने बैटिंग संभाली एवं युवाओं ने गेंदबाजी की अंत में सभी युवाओं को एसडीएम द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई कार्यक्रम के दौरान सचिव राजकुमार शर्मा,विनोद वर्मा सह सचिव प्रदीप पाठक ब्लॉक युवा समन्वयक या सोनी राहुल बानिया कृष्णा यादव एन कुमार चंद्रवंशी सचिन कहार उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment