मण्डला |मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमान वार्ड महाराजपुर एवं ग्राम केहरपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार अलग-अलग टीम तैयार कर सर्वे किया गया। ग्राम केहरपुर में 20 घरों का सर्वे किया गया जिसमें 75 व्यक्ति 10 वर्ष से कम बच्चें 01, 60 वर्ष से अधिक 3 वृद्ध व्यक्तियों का सर्वे करते हुए सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसी प्रकार उपनगर महाराजपुर में 3 टीम बनाकर 77 घर का सर्वेक्षण किया गया जिसमें 374 व्यक्ति 10 वर्ष से कम बच्चें 25, 60 वर्ष से अधिक 26 वृद्ध व्यक्तियों का सर्वे करते हुए सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। संदिग्ध व्यक्ति कोई नही है। 211 घरों में 995 व्यक्ति की स्क्रीनिंग कर उन्हें होम कोरोनटाइन किया गया है। स्क्रीनिंग के दौरान व्यक्तियों का समझाईश दी गई है कि व्यक्तिगत स्वच्छता, सोशल डिस्टेंसिंग, मुंह को मॉस्क या गमछे से ढंकें, बार-बार साबुन से हाथ धोए एवं निर्देशों का पालन करें।
Saturday, August 8, 2020

मण्डला : हनुमान वार्ड एवं केहरपुर में किया गया सर्वेक्षण कार्य
मण्डला |मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमान वार्ड महाराजपुर एवं ग्राम केहरपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार अलग-अलग टीम तैयार कर सर्वे किया गया। ग्राम केहरपुर में 20 घरों का सर्वे किया गया जिसमें 75 व्यक्ति 10 वर्ष से कम बच्चें 01, 60 वर्ष से अधिक 3 वृद्ध व्यक्तियों का सर्वे करते हुए सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसी प्रकार उपनगर महाराजपुर में 3 टीम बनाकर 77 घर का सर्वेक्षण किया गया जिसमें 374 व्यक्ति 10 वर्ष से कम बच्चें 25, 60 वर्ष से अधिक 26 वृद्ध व्यक्तियों का सर्वे करते हुए सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। संदिग्ध व्यक्ति कोई नही है। 211 घरों में 995 व्यक्ति की स्क्रीनिंग कर उन्हें होम कोरोनटाइन किया गया है। स्क्रीनिंग के दौरान व्यक्तियों का समझाईश दी गई है कि व्यक्तिगत स्वच्छता, सोशल डिस्टेंसिंग, मुंह को मॉस्क या गमछे से ढंकें, बार-बार साबुन से हाथ धोए एवं निर्देशों का पालन करें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment