रेवांचल टाइम्स घंसौर l विगत दिनों घंसौर में पाए गए दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मे से एक 65 वर्षीय ऋषभ कुमार जैन कमानिया गेट धुमा निवासी की मौत हो गई l प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम लगभग 8:00 बजे घंसौर के कोरोनावायरस से पीड़ित पति पत्नी दोनों को सिवनी पहुंचाया गया था इसके बाद इलाज हेतु छिंदवाड़ा रेफर किया गया जहां पर इलाज के दौरान एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है l घंसौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण से दहशत का माहौल बना हुआ है गौरतलब है कि सिवनी जिला कलेक्टर के आदेश अनुसार उक्त कमानिया गेट क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए शासन-प्रशासन निगरानी रखे हुए हैं फिर भी उक्त पॉजिटिव मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री के अनुसार अभी भी क्षेत्र में पर्याप्त सतर्कता नहीं बरती जा रही है जिस क्षेत्र में जन चर्चा का माहौल बना हुआ है वहीं दूसरी ओर देखने में आया है शासन प्रशासन की तमाम कोशिशों को नजर अंदाज करते हुए क्षेत्रवासियों का सहयोग शासन प्रशासन को नहीं मिल पा रहा है जिस वजह से शासन प्रशासन और जिम्मेदारों के माथे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट रूप से देखी जा रही हैं यदि समय रहते तत्काल संदिग्धों एवं बाहर से आने जाने वाले लोगों को शासन प्रशासन अपने निगरानी में लेकर उचित कदम नहीं उठाती तो क्षेत्र में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो सकता है
रेवांचल टाइम्स से मुकेश जायसवाल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment