बालाघाट जिले के बहेला थाना मैं पदस्थ थाना प्रभारी कमलेश साहू के मार्गदर्शन में अपराध क्रमांक 90/, 19 धारा 363 366 आईपीएस की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था जब से उक्त वारंटी फरारी काट रहा था
थाना प्रभारी बहेला मैं पदस्थ कमलेश साहू को सूचना मिलने अपने पुलिस बल सहित आरोपी प्रताप को ग्राम मिरीया से अरे स्ट कर कोर्ट में कार्रवाई के लिए भेजा गया
उक्त आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी बहेला कमलेश साहू ए एस आई विश्वकर्मा आरक्षक संतोष चौहान आरक्षक चेतन सोनी आरक्षक नरेश भारती आरक्षक उत्तम सिंह दिनकर प्रधान आरक्षक चंद्र अपाचे की विशेष भूमिका रही
रेवांचल टाइम्स बालाघाट से खेमराज बना परे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment