रेवांचल टाइम्स सिवनी- एमपी के सिवनी जिले की कोतवाली थाना पुलिस को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति वीनस लॉज शुक्रवारी में रुके है और उनके पास सोना एवं चांदी है।जिसके बाद पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में तत्काल कोतवाली टीआई एमडी नगोतिया द्वारा पुलिस की एक टीम का गठन कर रेड कार्यवाही की गई।जिसमे नमित कश्यप इंदौर,मनोज गुर्जर इंदौर,ललित सोलंकी इंदौर एवं पंजाब के तारणतर जिले के अवतार सिंह व मनप्रीत सिंह आरोपी से पूछताछ की गई।जिसमे इंदौर के नमित के कब्जे से पुलिस ने 38 लाख 89 हजार 4 सौ रुपये नगदी एवं 44 किलो चांदी के जेवर एवं सिल्ली की जब्ती की गई,वही पंजाब के अवतार सिंह के कब्जे से 935 ग्राम सोने के जेवर एवं 6 लाख 75 हजार रुपये जब्त किये।वही होटल संचालक दीपक सालुके से जब पुलिस ने पूछताछ की,तो उसने बताया कि होटल के एक लाकर में काले बैग में रखे सोने के 540 ग्राम जेवर व्यापारी राजेल सरदार अमृतसर के है।जिसके दस्तावेज जब पुलिस ने होटल संचालक ने मांगे,तो उसने किसी भी प्रकार के कोई दस्तावेज पेश नही किया,जिसके बाद पुलिस ने 540 ग्राम सोने के जेवर भी होटल संचालक से लेकर जब्त किये।इस प्रकार उपरोक्त संदेहियों से 45 लाख 64 हजार रुपये नगद एवं 44 किलो चांदी के जेवर एवं 20 लाख रुपये की सिल्ली एवं 1 किलो 400 ग्राम सोना 60 लाख रुपये इस प्रकार कुल 1 करोड़ 40 लाख रुपये का मसरुका कोतवाली सिवनी में जब्त कर आईपीसी की धारा 102 के तहत प्रकरण दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया।वही पुलिस ने इस प्रकरण को आयकर विभाग को भेजा है।
Thursday, August 13, 2020

Home
sivni
Top
कोतवाली पुलिस ने 1 करोड़ 40 लाख के सोना- चांदी व 46 लाख नगदी के साथ 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने 1 करोड़ 40 लाख के सोना- चांदी व 46 लाख नगदी के साथ 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
रेवांचल टाइम्स सिवनी- एमपी के सिवनी जिले की कोतवाली थाना पुलिस को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति वीनस लॉज शुक्रवारी में रुके है और उनके पास सोना एवं चांदी है।जिसके बाद पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में तत्काल कोतवाली टीआई एमडी नगोतिया द्वारा पुलिस की एक टीम का गठन कर रेड कार्यवाही की गई।जिसमे नमित कश्यप इंदौर,मनोज गुर्जर इंदौर,ललित सोलंकी इंदौर एवं पंजाब के तारणतर जिले के अवतार सिंह व मनप्रीत सिंह आरोपी से पूछताछ की गई।जिसमे इंदौर के नमित के कब्जे से पुलिस ने 38 लाख 89 हजार 4 सौ रुपये नगदी एवं 44 किलो चांदी के जेवर एवं सिल्ली की जब्ती की गई,वही पंजाब के अवतार सिंह के कब्जे से 935 ग्राम सोने के जेवर एवं 6 लाख 75 हजार रुपये जब्त किये।वही होटल संचालक दीपक सालुके से जब पुलिस ने पूछताछ की,तो उसने बताया कि होटल के एक लाकर में काले बैग में रखे सोने के 540 ग्राम जेवर व्यापारी राजेल सरदार अमृतसर के है।जिसके दस्तावेज जब पुलिस ने होटल संचालक ने मांगे,तो उसने किसी भी प्रकार के कोई दस्तावेज पेश नही किया,जिसके बाद पुलिस ने 540 ग्राम सोने के जेवर भी होटल संचालक से लेकर जब्त किये।इस प्रकार उपरोक्त संदेहियों से 45 लाख 64 हजार रुपये नगद एवं 44 किलो चांदी के जेवर एवं 20 लाख रुपये की सिल्ली एवं 1 किलो 400 ग्राम सोना 60 लाख रुपये इस प्रकार कुल 1 करोड़ 40 लाख रुपये का मसरुका कोतवाली सिवनी में जब्त कर आईपीसी की धारा 102 के तहत प्रकरण दर्ज कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया।वही पुलिस ने इस प्रकरण को आयकर विभाग को भेजा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment