रेवांचल टाइम्स सिवनी:- अन्य जिलों एवं राज्यों की यात्रा के उपरांत सिवनी जिले में आए लोगों व होम क्वारेनटीन में रखे लोगों से होम क्वारेनटीन का पालन कराए जाने जिला स्तरीय दल द्वारा औचक रूप से निरीक्षण किया जाकर होमकोरनटाइन का परीक्षण भी किया जा रहा है एवं लोगों को सखती से होमक्वॉरेंटाइन के निर्देशों का पालन करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है ।
रेवांचल टाइम्स से मुकेश जायसवाल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment