रेवांचल टाइम्स 3 जुलाई 2020, सामुदायिक भवन, साकेत नगर में आज जिले के बस चालक-परिचालक संघ का चुनाव संपन्न हुआ। इसमें इमाम उद्दीन अख्तर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। अवतार सिंह सैनी को उपाध्यक्ष, दिनेश मानिकपुरी को कोषाध्यक्ष, अजय यादव सचिव और अन्नू ठाकुर सह-सचिव चुने गए।
चुनाव में चालक परिचालकों ने संघ के पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चुनाव किया इस मौके पर गणेश पड़वार, राजू श्रीवास, बब्लू सोनवानी, अमित मिश्रा, मनोज पटेल, संतोष बघेल, संजय यादव, तरुण कुमार, सुनील राव, अशोक मिश्रा आदि उपस्थित थे। बनाई अपनी रणनीति चालक परिचालकों को हक़ दिलाने का कार्य करेगी संगठन।
No comments:
Post a Comment