ग्रामीण पीने के पानी के लिए हो रहे है परेशान
रेवांचल टाइम्स - ग्राम पंचायत पखवार के ग्राम हर्रा टोला के भोदा टोला में हैंडपंप खनन के एक साल बाद भी नहीं लगाया गया हैंडपंप आज भी 12 घरों के परिवार परेशान हो रहे हैं उन्हें 1 किलोमीटर दूर डुमरा टोला प्राथमिक शाला के नल में पानी लाने जाना पड़ रहा है ग्राम वासियों ने बताया कि 1 साल पहले यहां पर हेड पंप था वह खराब हो जाने के कारण नया हेड पंप खनन किया गया लेकिन खनन करने के बाद आज तक उसमें हैंडपंप नहीं लगाया गया जिस कारण से टोले वासियों को नहाने धोने के लिए भी स्कूल के नल पर निर्भर रहना पड़ रहा है वही टोले वासियों की मांग है कि जल्द से जल्द इस हैंडपंप पर चालू किया जाए ताकि हम लोग इसका उपयोग कर सकें ग्राम के खेरॊ बाई राम बाई श्याम वती मंगलिन नैनवती सुखीराम मतियाबाई धन सिंह ने बताया कि जल्द से जल्द यहां पर हैंडपंप लगाया जाए और उसे चालू किया जाए
No comments:
Post a Comment