रेवांचल टाइम्स सिवनी:- सिवनी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने नवीन आदेश जारी कर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग- 7 के मोहगांव-खवासा खण्ड के कि.मी. 624.480 से कि.मी. 653.225 में कुरई घाटी में चार लेन केनिर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए उक्त मार्ग को 31 जुलाई 20 से 31अक्टूबर 20 तक पूर्व शर्तानुसार बंद रखे जाने के आदेश जारी किए हैं ।
क्षेत्रीय अधिकारी, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भोपाल द्वारा
अनुरोधानुसार यह नवीन आदेश जारी किया गया है।
रेवांचल टाइम्स से मुकेश जायसवाल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment