नारायणगंज - थाना टिकरिया के अंतर्गत ग्राम घोंटखेड़ा की घटना
बताया जा रहा है कि जमीन बंटवारा को लेकर पिता औऱ पुत्र आपस में आए दिन झगड़ा होता रहता था इसी बात के चलते विगत 31 मई की रात्रि कालीन में दोनों में झगड़ा हुआ जिस दौरान पिता बजारी लाल द्वारा पुत्र ओमकार मसराम को लकड़ी से सिर, सीने और पैर में जोरदार वार कर दिया गया जिससे वह बेहोश हो गया उसके पश्चात उसे उठाकर पास के खेत में फेंक दिया सुबह परिजनों सहित इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायण गंज लाते वक्त रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। टिकरिया थाना में पदस्थ प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी आकांक्षा उपाध्याय सहित पुलिस टीम मौके पर जाकर जांच करते हुए धारा आरोपी पिता पर 302, 201 के तहत मामला पंजीबद्ध कर हुए विवेचना में लिया गया।
रेवांचल टाइम्स से अनिल रजक नारायण गंज
No comments:
Post a Comment