अंजनियां ..मध्य प्रदेश के प्रवासी मज़दूर का सर्वे एवं आधार पंजीयन के लिए भटक रहे मजदूर आधार कार्ड सेंटर कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के चलते लगभग 3 महीने से बंद पड़ा हुआ है वही अपने गाँव में बाहर काम करके आये मजदूर जो जिनका न तो श्रमिक कार्ड है और न ही आधार कार्ड है। मजदूर श्रमिक कार्ड पंजीयन कराने के लिए यहाँ वहां भटक रहे प्रवासी मजदूरों को बिना आधार कार्ड के खाता नही खुलवा पा रहे है जब आधार कार्ड ही नहीं रहेगा तो खाता कैसे खुलेगा श्रमिकों के द्वारा बताया जा रहा है कि तीन से चार बार आधार कार्ड सेंटर अंजनियां जाते हो गए जब भी जाते हैं जब भी वह बंद रहता है अजनिया में आधार कार्ड बनाने हेतु 40 गांव के लोगों का एकमात्र सेंटर अंजनियां आधार कार्ड सेंटर है जो कि बंद पड़ा हुआ है सभी मजदूर शासन से मांग करते हुए ग्रामीण की आधार कार्ड सेंटर केंद्र संचालित करने के लिए अनुमति प्रदान करें। जिससे कि बाहर से आये प्रवासी मजदूरों का आधार पंजीयन हो सके और जिससे उनके बैंक में खाता खुल सकें औऱ मजदूरी भुगतान आसानी से हो सके।
रेवांचल टाइम्स से राकेश पटेल अंजनियॉ की खबर
No comments:
Post a Comment