मेढ़ बंधान की मजदूरी भुगतान न मिलने पाने के कारण मंडला जिले के जनपद पंचायत निवास की ग्राम पंचायत भीकमपुर में सब इंजीनियर, मेटे और रोजगार सहायक को मजदूरी भुगतान नहीं होने के कारण तीनों को आक्रोशित ग्रामीणों ने महुआ के पेड़ में रस्सी से बांध कर बंधक बनाया,!
जहाँ देश प्रदेश में एक तरफ लॉक डाउन चल रहा है औऱ लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे है लोगों का जीवन यापन करना दूभर हो गया है ऐसी स्थिति में मजदूरों को मज़दूरी भुगतान समय पर न होने कारण आक्रोशित मजदूरों ने इन तीनो को पकड़ कर मौके में ही महुए के पेड़ पर रस्सी से बांध रखा जैसे ही इस घटना की जानकारी जनपद निवास के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लगी तो तत्काल एस डी एम को दी गई वही एस डी एम ने तत्काल थाना प्रभारी निवास को मौके पर पहुँचाया मौके में पहुँच कर थाना प्रभारी ने मज़दूरी कर रहे लोंगो की समस्याओं को सुना और तत्काल निराकरण कर मजदूरों को अस्वासन दिया कि शेष मजदूरी भुगतान जल्द से जल्द करा दिया जावेगा थाना प्रभारी की बात मान कर ग्रामीण मजदूरों ने बंधक बनाए इन तीनो लोगो छोड़ दिया गया।
रेवांचल टाइम्स से पवन राय की रिपोर्ट
देखें विडियो
No comments:
Post a Comment