रेक में लोडिंग के लिए अनाज ले जाते वक्त अनाज से बड़ा कांजी हाउस के सामने सकरी पुलिया के पास पलट गया बताया जा रहा है कि कांजी हाउस के सामने पुलिया है वह बहुत छोटी है और वाहन के आने जाने में बहुत ही दिक्कतें होती है आए दिन कोई ना कोई घटना दुर्घटना यहां पर होती ही रहती है वैसे ही अनाज ले जाते हुए अनाज से भरा ट्रक mp20hb 4417 जब मेन रोड से रेलवे की ओर रेक पर लोड होने जा रहा था ट्रक को कटिंग करते समय पुलिया छोटी होने की वजह से चका नाली में आ गया जिससे ट्रक पलट गया पुलिया छोटी होने के कारण आय दिन घटनायें होती रहती है पर कोई भी इस समस्या का समाधान करने में निष्क्रिय है ट्रक में 4 लोग सवार थे सभी सुरक्षित हैं
Saturday, May 30, 2020

रेक में लोडिंग के लिए अनाज ले जाते वक्त अनाज से बड़ा कांजी हाउस के सामने सकरी पुलिया के पास पलट गया बताया जा रहा है कि कांजी हाउस के सामने पुलिया है वह बहुत छोटी है और वाहन के आने जाने में बहुत ही दिक्कतें होती है आए दिन कोई ना कोई घटना दुर्घटना यहां पर होती ही रहती है वैसे ही अनाज ले जाते हुए अनाज से भरा ट्रक mp20hb 4417 जब मेन रोड से रेलवे की ओर रेक पर लोड होने जा रहा था ट्रक को कटिंग करते समय पुलिया छोटी होने की वजह से चका नाली में आ गया जिससे ट्रक पलट गया पुलिया छोटी होने के कारण आय दिन घटनायें होती रहती है पर कोई भी इस समस्या का समाधान करने में निष्क्रिय है ट्रक में 4 लोग सवार थे सभी सुरक्षित हैं
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment