दैनिक रेवांचल टाइम्स - चौरई म.प्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन शनिवार को तय कार्यक्रम अनुसार दोपहर एक बजे चौरई पहुंचे नगर के विश्राम गृह में पूर्व विधायक पं रमेश दुबे के नेतृत्व में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया कार्यकर्ताओं से भेंट करने के बाद बिसेन जनपद सभागार पहुंचे और पूर्व निर्धारित बैठक में शामिल हुए बैठक में स्वागत भाषण पूर्व विधायक दुबे ने दिया और कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सतत देखरेख की जरूरत है सभी जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान दें बिसेन ने बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर जमकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि चुनावी साल है ऐसे समय में कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी उन्होंने जनपद स्टाफ पीसीओ और पंचायत सचिवों के बैठक में नही आने पर सीईओ को जमकर फटकार लगाते हुए सीईओ विरूद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी गुस्साए बिसेन ने मामले पर पंचायत व ग्रामीण विकास मन्त्री और जिला कलेक्टर से फोन पर बात की और सीईओ सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेकर सुधारने के लिए कहा गौरतलब है कि शुक्रवार को ही समीक्षा बैठक में योजनाओं में प्रगति नही होने और कार्य के प्रति लापरवाही पाये जाने पर जिला कलेक्टर द्वारा जनपद सीईओ नीलम रायकवार को कार्रवाई की सख्त चेतावनी दी गई थी इसके बावजूद मंत्री दर्जा प्राप्त बिसेन की बैठक में पूर्व सूचना के बावजूद जनपद स्टाफ पंचायत सचिव व जनपद के अन्य अधिकारी बैठक में शामिल नही हुए जिससे बिसेन जमकर नाराज हुए मनरेगा के सहायक यंत्री समेत उपयंत्रियों व आरईएस के ईई की अनुपस्थिति पर भी बिसेन ने कार्रवाई के लिए निर्देश जिला कलेक्टर को देने की बात मंच से कही तहसीलदार को भी बिसेन के नाराज होने के बाद बुलाया गया जबकि एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार बैठक के नोडल अधिकारी हैं इसके बावजूद उन्हें बुलाने की जरूरत पड़ी बिसेन ने अधिकारियों से कहा कि पीएम आवास के लिए पात्र हितग्राहियों की सूची बनाएं राशन पर्ची के लिए पात्र लोगों की सूची बनाएं साथ ही सरकार की अन्य योजनाओं के लिए पात्र लोगों को भी सूचीबद्ध कर उन्हें एक सप्ताह में सूची सौंपे सभी पात्रों को जो लाभ से वंचित हैं उनको लाभ दिलाने मुख्यमन्त्री से बात करेंगे बिसेन ने बिजली विभाग के डीई को निर्देश दिए कि जहाँ विद्युत लाइन और पोल आमजन के लिए बाधा बन रहे हैं उन्हें तत्काल शिफ्ट करें उन्होंने उपस्थित सीएमओ व बीएमओ को योजनाओं में पारदर्शिता से काम करने के लिए कहा इसके बाद बिसेन चाँद और बिछुआ रवाना हुए इस दौरान भाजपा नेता राधेश्याम रघुवंशी कमलेश वर्मा रामदयाल व्हटवार बलवन्त वर्मा बिस्सू पटेल सुरेश शर्मा जितेंद्र चौरे प्रीति बिसेन कामिनी शाह नपाध्यक्ष पूर्णिमा जैन उपाध्यक्ष सिरपत नायक गुड्डू पटेल धर्मेन्द्र पटेल प्रदीप रघुवंशी दीपक दुबे पंकज साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Saturday, January 7, 2023

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
ओबीसी आयोग के अध्यक्ष ने ली बैठक अनुपस्थिति पर हुए नाराज
ओबीसी आयोग के अध्यक्ष ने ली बैठक अनुपस्थिति पर हुए नाराज
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment