दैनिक रेवांचल टाइम्स - मवई 'साल के वृक्षों से घिरे वनाच्छादित शीत प्रधान क्षेत्र और इसके समीपवर्ती इलाके में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है |पिछले 10 दिन से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं ।शाम के 6:00 बजे से ही लोग अपने अपने घरों में आग का सहारा ले रहे हैं 'वही लोग गर्म कपड़े का उपयोग कर रहे हैं |
दिसंबर माह केअंतिम सप्ताह से लगातार तापमान घटते क्रम में है ।क्षेत्र के रहवासी आग जलाकर ताप रहे और सोने के लिए धान के पैरे का उपयोग कर रहे हैं ।सुबह शाम मॉर्निंग वॉक और इवनिंग वॉक पर जाने वाले भी नदारद हो गए हैं ।मवई क्षेत्र से सिर्फ 10 - 12 किलोमीटर की दूरी से लगे कान्हा एवं निकटवर्ती क्षेत्र का तापमान भी लगातार गिरता जा रहा है | अनुमान लगाया जा रहा है की मकर संक्रांति तक यह ठिठुरन बनी रहेगी |
No comments:
Post a Comment