मंडला 5 जनवरी 2023
सतीश कुमार कड़ापे ने आईटीआई मंडला से इलेक्ट्रीशियन सीखते
हुए अपना जीवन संवारा है। सतीश अब वल्लभ नगर जोन अवधपुरी भोपाल में इलेक्ट्रीशियन
(लाईनमेन) के पद पर नियुक्त हुए हैं। सतीश कुमार कुड़ापे बताते हैं कि मेरे पिता
खेती करते हैं और परिवार में पैसे की कमी और बेरोजगारी के चलते मैंने नौकरी के लिए
आईटीआई करने की ठानी। शासकीय आईटीआई मंडला में पढ़ाई के दौरान प्रभारी प्रशिक्षण
अधिकारी के मार्गदर्शन और सहयोग से मैंने अपना कोर्स उत्तीर्ण किया। अब मैं वल्लभ
नगर जोन अवधपुरी भोपाल में लाईनमेन के पद पर पदस्थ हूं। शासकीय सेवा में आने जाने
से मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। आईटीआई के प्रशिक्षण से
निश्चित रूप से मेरे जीवन में बदलाव आया। मैं अपने जैसे सभी साथियों से भी आग्रह
करता हूं कि अपनी रूचि का चयन करते हुए आईटीआई में कोर्स करें। वर्तमान में सरकार
द्वारा भी आईटीआई से प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों के लिए अनेक अवसर उपलब्ध कराए
जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment