मंडला 2 नवम्बर 2022
म.प्र. स्थापना के
उपलक्ष्य में 2 नवंबर को भोपाल में ’लाड़ली लक्ष्मी योजना’ के अंतर्गत प्रदेश
स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का नगरपालिका के टाऊनहॉल में सीधा प्रसारण
किया गया। केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री जिला स्तरीय कार्यक्रम
में वर्चुअली शामिल हुए। टाऊनहॉल में विधायक मंडला देवसिंह सैयाम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, उपाध्यक्ष
अखिलेश कछवाहा, पार्षदगण, स्थानीय
जनप्रतिनिधि, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्वेता तड़वे, सहायक संचालक रोहित बड़कुल, परियोजना अधिकारी अनूप
नामदेव, लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित हुई बेटिया, उनके अभिभावक एवं संबंधित उपस्थित थे। कार्यक्रम में अतिथियों ने लाड़ली
लक्ष्मी योजना से लाभान्वित हुई बेटियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
चौहान ने प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित किया। लाड़ली लक्ष्मी योजना के
अंतर्गत लाभान्वित हुई मंडला की बेटी अंकित मसराम को मुख्यमंत्री ने प्रदेश स्तरीय
कार्यक्रम में 12 हजार 500 रूपए का चेक
प्रदान किया। मंडला जिले से 7 बेटियां प्रदेश स्तरीय
कार्यक्रम में शामिल हुई। जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय
इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि सरकार बेटियों
के सशक्तिकरण के लिए विशेष प्रयास कर रही है। उन्होंने योजना से लाभान्वित होने
वाली बेटियों को शुभकामनाएं दी। विधायक मंडला देवसिंह सैयाम ने कहा कि ’लाड़ली लक्ष्मी योजना’ बेटियों के लिए वरदान
सिद्ध हो रही है। इस योजना का अन्य प्रदेशों द्वारा भी अनुसरण किया जा रहा है।
नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि बेटियों के बिना सृष्टि
की कल्पना नहीं की जा सकती। आज रक्षा, खेल, शिक्षा सहित हर क्षेत्र में बेटियाँ नाम रोशन कर रही हैं।
No comments:
Post a Comment