रेवांचल टाईम्स - लोगों को चुस्त, तंदुरुस्त व सेहतमंद बनाए रखने के लिए। तहसील कार्यालय के पीछे। भाजपा ग्रामीण मंडल कार्यालय के सामने अत्याधुनिक उपकरणों से लैस दा फिटनेस एम्पायर जिम का शुभारंभ रविवार दोपहर को विधायक सुजीत चौधरी व पूर्व विधायक रमेश दुबे ने फीता काटकर किया।
उन्होंने कहा कि रोजाना व्यायाम करना शरीर के लिए अच्छा होता है। इससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है।
क्षेत्र के युवाओं को जिम की काफी जरूरत है।
इस जिम में एक्सरसाइज करने के लिए जिस तरह का अत्याधुनिक मशीनों को रखा गया है। उससे युवाओं को काफी मदद मिलेगी। जिम पर युवा कसरत कर अपना शरीर बना सकते हैं। आज के युग में स्वास्थ्य को सही रखने के लिए व्यायाम जरूरी है। जिम जाकर कसरत करने से लोगों की कई बीमारियां दूर हो जाती हैं। जिम के मालिक चेतन शर्मा ने कहा कि हमारे जिम में शारीरिक व्यायाम के लिए विभिन्न प्रकार की मशीनें उपलब्ध हैं।
जिनमें शोल्डर, हैंड ट्विस्टर, जॉगर, लेग प्रेस, एब ट्विस्टर, डंबल्स हैंड, हैंड ग्रिप, स्टनर, पुल अप्स बार , पुशअप्स बार ,रेजिस्टेंस बैंड्स, एब्डोमिनल मील , स्किपिंग रोप, योगा मैट, फिटनेस ट्रैकर ,जिम्नास्टिक रिंग्स, रिफ्लेक्स बैग, एडजेस्टेबल बेंच, बैटल रोप टमी ट्रीमर ,ट्रेडमिल, जागर समेत कई अन्य एक्सरसाइज की मशीन शामिल हैं।
इस जिम में सभी को प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के द्वारा अच्छी ट्रेनिंग मिलेगी। श्री शर्मा ने बताया कि जिम में आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। इससे नौजवानों को फायदा होगा।
मौके पर नगर के गणमान्य नागरिक एव पत्रकार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment